भवनाथपुर (गढ़वा) : थाना क्षेत्र के बरवारी गांव में एक ग्रामीण द्वारा सर्वे के रोड में घर का छज्जा निकाले जाने पर गांव वालों ने विरोध किया है। ग्रामीण शुक्रवार को थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी। प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत कुमार महतो ने जांचोपरांत दोषी पर न्याय संगत कारवाई का भरोसा दिया।
मौके पर ग्रामीण रामजन्म, विंध्याचल यादव, मोती राम, गोरख यादव, सुदेश्वर यादव, उमेश यादव, दयानंद यादव, रविन्द्र यादव, बच्चा यादव, आदि ने कहा कि बरवारी बस्ती से नदी तक सरकारी सर्वे का रोड है। जिसमें बिरेंद्र तुरिया दबंगई के बल पर अपना पीएम आवास का छज्जा रोड में निकाल रहा है। पूर्व में मापी कराकर रोड की जमीन निकाली गई थी। उसके बाद भी वह दबंगई करते हुए वह छज्जा गिरा रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन कारवाई नहीं करेगी तो हमलोग भी रोड में अपना दिए गये जमीन को कब्जा में कर लेंगे। इस बावत ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देने की बात कही।