रमना : रमना थाना क्षेत्र के मानदोहर गांव निवासी गोपाल ठाकुर के गाय की मौत वज्रपात से हो गयी है। जानकारी देते हुए पीड़ित पशुपालक ने बताया कि उक्त गाय घर के पास स्थित बर के पेड़ के समीप स्थित खूंटे में बंधी हुई थी। गुरुवार की रात लगभग 12 बजे तेज आंधी-पानी के साथ अचानक पेड़ के समीप वज्रपात हुआ।जिसके चपेट में आने से मौके पर ही गाय की मौत हो गयी। मृत गाय कुछ महीने के अंदर बच्चा देने वाली थी। इस घटना में पीड़ित पशुपालक को लगभग तीस हजार रूपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित पशुपालक ने सीओ को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है।