कांडी: थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव में शिशम के पेड़ को काटने को लेकर उत्पन्न विवाद थाना तक पहुंच गया।
थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार पिपराडीह गांव निवासी रघुनाथ पांडेय के पुत्र मनोज कुमार पांडेय ने चटनियां गांव के झुरवाजरही टोला निवासी भीखु रजवार के पुत्र राजेश रजवार पर उनके जमीन में लगे शिशम के पेड़ को जबरदस्ती काटने का आरोप लगाया है। आवेदन के अनुसार राजेश रजवार मंगलवार को उनके घर जाकर भला बूरा कहते हुए उल्टे केस में फंसाने का धमकी दे रहा था। राजेश द्वारा कहा जाता है कि उक्त जमीन उसका है। मनोज कुमार पांडेय द्वारा थाना में आवेदन देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई गई है।
इधर इस संबंध में पूछे जाने पर राजेश रजवार ने बताया कि मैंने कभी नहीं कहा है कि उक्त जमीन मेरा है।
किसी और की कहने पर मैं मजदूरी लेकर शिशम के पेड़ को काटा है।
इस मामले के संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी राम अवतार ने बताया कि मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।