गढ़वा: छह माह पूर्व दानरो नदी तट के समीप स्थित टेंपो, टैक्सी स्टैंड में पीसीसी की ढलाई की गई थी। अब उसे काटकर वहां वार्ड विकास केंद्र का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह सब कार्य आनन फानन व रात के अंधेरे में किया जा रहा है। जिसका वार्ड 16 में रहने वाले नागरिकों ने इसका पुरजोर विरोध किया है तथा टेंपो,टैक्सी स्टैंड में किए जा रहे निर्माण कार्य को अविलंब रोकने की मांग की है। नागरिकों ने इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री, झारखंड सरकार के नाम एवं गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को आवेदन दिया है तथा उक्त स्थल की बजाय अन्य जगह पर वार्ड विकास केंद्र का निर्माण कराने की मांग की है। अन्यथा इसके विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी भी है।
लोगों का कहना है कि टेंपो, टैक्सी स्टैंड होने के कारण आसपास रहने वाले लोगों को इससे रोजगार मिलता है तथा लोग रोजी रोटी उपलब्ध करा पाते हैं। मगर टेंपो, टैक्सी स्टैंड के बीचों बीच निर्माण कार्य कराने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उक्त निर्माण कार्य से सरकारी राशि का दुरूपयोग हो रहा है। जब छह माह पूर्व यहां पीसीसी हुआ है तो इसे आखिर क्यों तोड़ा जा रहा है। विरोध प्रकट करने वालों में अंतु राज, सकेंद्रर कुमार, सोनू कुमार, विनय कुमार, राजन कुमार, अविनाश कुमार, शंकर पासवान, चंदन कुमार, उपेंद्र पाल, एहसान अंसारी, मो. इस्तेयाज अंसारी, अनिल साव, अजय कुमार आदि के नाम शामिल हैं।