भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने भागोडीह ग्रीड के उद्घाटन समारोह से खुद को किनारा कर लिया है।
उन्होंने आज इसका संकेत देते हुए कहा कि गढ़वा जिले के उपभोक्ताओं को विद्युत की समस्या से निजात दिलाने के लिए मैंने प्रयास कर ग्रिड का निर्माण कराया था। उद्घाटन कर हेमंत सरकार इसका श्रेय ले ले इसका मुझे मलाल नहीं है। मैं उद्घाटन समारोह स्थल पर नहीं जाऊंगा। किन्तु हां इतना जरूर कहूंगा की हेमंत सरकार के आठ माह गुजर गये। किन्तु अब तक भागोडीह ग्रिड का उद्घाटन तक नहीं करा सकी है। उन्होंने कहा कि मुझे श्रेय लेने की चिंता नहीं है। क्योंकि जनता सब जानती है ग्रिड का काम किसने कराया है। बस उद्घाटन तो हो जाए।
विधायक श्री शाही ने तो यहां तक कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि 8 माह में हेमंत सरकार को विकास के नाम पर अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट में और मंत्री के विधानसभा क्षेत्र गढ़वा में उद्घाटन के लिए कुछ नहीं मिला तो हमारे विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भागोडीह ग्रिड का उद्घाटन कर रहे है।