बड़गड़ (गढ़वा) : उपायुक्त राजेश कुमार पाठक के निर्देश पर बड़गड़ पंचायत सचिवालय में कोऑपरेटिव सोसाईटी के गठन को ले जिला सहकारिता पदाधिकारी अमीता कुमारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी।
बैठक में मुख्य रुप से प्रखण्ड क्षेत्र में महुआ, डोरी, चिरौंजी, लाह एवं अन्य वनोत्पाद की खरीद हेतु चर्चा की गयी। बैठक में लैम्पस के अध्यक्षों द्वारा उक्त वनोत्पाद के खरीद हेतु प्रस्ताव दिये जाने पर सहमति प्रदान किया गया।
जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा कार्य योजना के संबंध में बताया गया की उक्त सभी वनोत्पाद की खरीदी झामकोफेड रांची द्वारा करायी जायेगी।
इस मौके पर प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी कार्तिक उरांव, सहायक संजय कुमार, बड़गड़ लैम्पस के बाबुलाल प्रसाद आदि उपस्थित थे।