रमना : फिल्म दामिनी में सन्नी देओल द्वारा बोला गया डायलाॅग, तारीख पे तारीख.... तारीख पे तारीख... तारीख पे तारीख.... और तारीख पे तारीख तो मिलती रही है, लेकिन इंसाफ़ (बिजली) नहीं मिली माई लार्ड, इंसाफ़ (बिजली) नहीं मिली... मिली है तो सिर्फ़ ये तारीख..........।
भागोडीह ग्रिड सब स्टेशन पर यह डायलॉग सटीक बैठ रहा है। पिछले कई वर्षों से भीषण बिजली कटौती का दंश झेल रहे, गढ़वा जिला वासियों को इस ग्रिड से काफी उम्मीद है, परंतु लगातार उद्घाटन के पेच में गढ़वा जिला की बिजली फंसी हुई है। जिसका खामियाजा उपभोगक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। 220/132 ग्रिड सब स्टेशन भागोडीह और संचरण का काम पूरा होने के बाद लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब प्रर्याप्त बिजली मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
17 अगस्त को प्रस्तावित उद्घाटन को लेकर संचरण विभाग के अधिकारी और कर्मी चार दिनों से लगातार योजना स्थल पर जमे हुए थे।
16 अगस्त के देर शाम गढ़वा एसडीएम प्रदीप कुमार, श्री बंशीधर नगर के एसडीएम कमलेश्वर नारायण, एसडीपीओ अजीत कुमार, बीडीओ यशवंत नायक, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार हेम्ब्रम आदि लोगों ने तैयारिया का जायज़ा लिया। तैयारी भी पुरी कर लिया गया था।ऑनलाईन, दुरभाष के साथ साथ चुनिंदा लोगों को निमंत्रण भी भेज कर, सोमवार को 3:30 बजे आमंत्रित किया गया था। सोमवार को दस बजे पूर्वाह्न जिला के आला अधिकारी ग्रिड परिसर पहुंच कर तैयारी को अंतिम रुप दिया। लेकिन अचानक ग्यारह बजे पूर्वाह्न सूचना प्राप्त हुआ की उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया गया है।
ग्रिड उद्घाटन के कार्यक्रम रद्द होने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल चूका था। लोग सोशल मीडिया पर सरकार पर भड़ास निकाल रहे थे तो दूसरी तरफ पक्ष -विपक्ष एक दुसरे पर हमलावर बने हुए थे। कार्यक्रम रद्द होने के संदर्भ में अधिकारी भी जवाब देने से कतरा रहें हैं।
-दो बार टला उद्घाटन का तिथि -
रमना के भागोडीह मे बनकर तैयार 220/132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन वर्तमान सरकार के कार्याकाल मे दो बार क्रमशः 15 और 17 को तय किया गया। परंतु दोनों तिथि फेल हो गई। 15 तारिख को अनुमति प्राप्त नहीं होने के स्थिति में 220/132 संचरण लाईन का ट्रायल नहीं लिया जा सका था। 15 अगस्त को देर शाम को अनुमति प्राप्त होने के बाद ट्रायल लिया जाने लगा,लेकिन ग्रिड से 20 किलोमीटर की दूरी पर फाल्ट के कारण ट्रायल सफल नहीं हो सका।
16 अगस्त को शाम पांच बजे सफलता पूर्वक ट्रयल पुरा करते हुए ट्रांसफार्मर को चार्ज पर डाल दिया गया, लेकिन उद्घाटन टल गया।
इस संबंध में बसंत रुंडा, महाप्रबंधक संचरण, पलामू ने बताया कि 220/132 भागोडीह ग्रिड सब स्टेशन व संचरण लाईन को चार्ज कर दिया गया है। उद्घाटन की सभी तैयारी पुरी कर ली गई थी। परंतु अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। नये तिथि प्राप्त होते ही सूचना दे दिया जाएगा।