रमना(गढ़वा) : रमना थाना क्षेत्र से होकर गुजरी एनएच 75 पर परसवान गांव के निकट स्टोन चिप्स लदे बेकाबू हाईवा के चपेट में आने से हसबुन बीबी पति इसमाईल अंसारी 49 वर्ष की मौके पर हो गई।
मृतका श्री बंशीधर नगर के कधवन चिरंईया टांड की रहने वाली है। घटना सुबह आठ बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने उचित मुआवजा के मांग के अलावे परसवान में पूर्व में घटी सड़क दुर्घटना में पुलिस की नकारात्मक कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
घटना स्थल पर पहुंचे, रमना सीओ यशवंत नायक, पुलिस निरिक्षक अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार हेम्ब्रम ने जामकर्ताओं को मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपए, पचास किलोग्राम खाद्यान्न देने तथा प्रधानमंत्री आवास की अनुशंसा करने की घोषणा के बाद करीब दस बजे जाम हटा लिया गया।
जाम हटने के बाद पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हसबुन बीबी अपने बेटी दमाद के साथ मोटरसाइकिल से गढ़वा जा रही थी, इसी दौरान परसवान गांव के समीप साईड लेने के क्रम में फिसल कर गिरने के बाद हाईवा की जद्द मे आने से मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे हाईवा और चालक को रमना पुलिस बहियार से जब्त कर घटना के बाद थाना ले आई है।