रमना (गढ़वा) : लंबे इंतजार के बाद गढ़वा जिला को निर्बाध बिजली मिलने का रास्ता रविवार को साफ हो गया। संचरण विभाग पलामू के अधिकारी और कर्मचारियों के तीन दिनों के अथक मेहतन का परिणाम रहा कि रविवार को सुपर पावर ग्रिड लहलहे से ग्रिड सब स्टेशन भागोडीह सब स्टेशन से पहुंचने वाला 220 केवी और बीमोड़ ग्रिड जाने वाला 132 केवी संचालक लाईन का ट्रायल सफल रहा। इसके साथ ही भागोडीह ग्रिड सब स्टेशन के उद्घाटन पर बना संशय पर विराम लगा गया। सोमवार को सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन रांची से ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।
विदित हो कि 15 अगस्त को प्रस्तावित उद्घाटन तकनीकी कारणों से टलने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, संचरण लाईन के फाल्ट खोजने और उद्घाटन के तैयारियों पर नजर बनाए हुए थे।
ट्रायल सफल रहने के बाद, रविवार के गढ़वा एसडीएम प्रदीप कुमार, श्री बंशीधर नगर एसडीएम कमलेश्वर नारायण, एसडीपीओ अजीत कुमार, बीडीओ यशवंत नायक, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार हेम्ब्रम, एएसआई रैनसन बखला आदी आधिकारियों ने उद्घाटन का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षा का जायज़ा लिया।
220/132 इस संबंध में बसंत रुंडा, महाप्रबंधक संचरण, पलामू ने कहा कि संचरण लाईन का ट्रायल सफल रहा। उद्घाटन की तैयारी भी पुरी कर ली गई है।