भवनाथपुर (गढ़वा): भवनाथपुर टाउनशिप दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को श्री कृष्ण महोत्सव के छठे दिन भगवान श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर महिलाओं ने शोहर के साथ साथ भजन गाया और उपस्थित लोंगो को प्रसाद के रुप में हल्दी व हलुवा का वितरण किया गया। मालूम हो कि इस मन्दिर में हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा महोत्सव के पश्चात छह दिनों तक पारम्परिक तरीके से महिलाएं सोहर भजन गीत में शामिल होती है। साथ ही छठी के दिन प्रसाद वितरण होता था। किन्तु कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष बहुत ही शांति पूर्ण ढंग से महोत्सव को सम्पन कराया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी के प्रदीप चैबे, ध्रुव नारायण दुबे, प्रमोद सिंह, संजीव सिंह, कुंडल सिंह, दिनेश सिंह, बुद्धि सिंह, भोला सिंह, जेपी दुबे, कृष्णा दुबे सहित लोग शामिल थे ।