बड़गड़(गढ़वा) : आजादी के 74 वें वर्षगांठ के अवसर पर प्रखण्ड अन्तर्गत बाडी़खजुरी स्थित संत पिटर स्कूल के परिसर में कैथोलिक आश्रम द्वारा कलरेषियन संस्था द्वारा संचालित 'माता का भोजन' कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। विद्यालय में झंडोत्तोलन के बाद मदर्स मिल्स कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।
कैथोलिक आश्रम बाडी़ खजुरी के संचालन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार मिंज ने इसका फीता काट कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की मदर्स मिल्स एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके तहत गरीब व असहाय परिवार की मदद एक सक्षम परिवार के द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा की कलरेषियम संस्था द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण व लॉकडाउन के कारण अभाव में जीवन बीता रहे लोगों को भुखमरी से बचाने हेतु यह पहल किया गया हो।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत देश के विभिन्न केंद्रों पर इस कार्यक्रम की शुरुआत एक साथ कि गयी है।
गौरतलब है की ऑक्स फॉरमखोज संस्था के एक अध्ययन के अनुसार कोरोना से उत्पन्न गरीबी के कारण भारत देश में प्रतिदिन 12000 हजार लोगों के भुखमरी की संभावना मंडरा रही है। इस विकट स्थिति से निपटने की सरकार व गैर सरकारी संस्थाओं की कोशिश के साथ ही यह कार्यक्रय भी उक्त संस्था द्वारा चलायी जा रही है। इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति मददगार के रुफ में या मदद पाने वालों में शामिल हो सकता है। कार्यक्रम में बड़गड़ प्रखण्ड क्षेत्र के कुल तीस परिवारों के बीच पांच किलोग्राम चावल सहीत अन्य सुखे राशन का वितरण किया गया।
इस मौके पर संत पिटर स्कुल व कैथोलिक आश्रम फादर रेजी, फादर सुनील, फादर जयपॉल आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।