बड़गड़(गढ़वा) : बड़गड प्रखंड में स्थित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सभी संस्थानों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सादगी पूर्ण तरीके से झंडोत्तोलन किया गया।
प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख जूली तिर्की ने तिरंगा फहराया एवं तिरंगे को सलामी दी। इसी तरह राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाध्यापक अजय कुमार मिंज, उच्च विद्यालय के प्रांगण में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दिवाकर प्रसाद, पुलिस ओपी बड़गड़ में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अश्वनी कुमार, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक परिसर में रोकड़िया विशाल कुमार, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यालय सेन्टर पर बीपीएम विधु शेखर झा, स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर में डॉ बबलू कुमार, पशु चिकित्सा केंद्र परिसर में डॉ उमेश कुमार, ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रबंधन के अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद, पंचायत सचिवालय बड़गड़ में मुखिया बालदेव टोप्पो, परसवार पंचायत सचिवालय में मुखिया ललीता बाखला, टेहरी पंचायत सचिवालय में मुखिया प्रभा कुजूर, मदगढ़ी च पंचायत सचिवालय में मुखिया तरशीला बाखला के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
कोरोना महामारी को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में स्कूली बच्चे भाग नहीं ले सके।