गढ़वा : भारतीय जनता पार्टी के टंडवा स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई।
इस मौके पर वाजपेयी के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा स्वर्गीय वाजपेयी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भाजपा को ना केवल राष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित किया बल्कि उन्होंने राजनीति में सुचिता का एक आदर्श भी स्थापित किया। वाजपेयी जी ने अपने जीवन काल में भारत की राजनीति में वैमनस्य विहीन राजनीति को स्थापित किया।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय चौबे, अलखनाथ पांडे, वीणा पाठक, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राम आशीष तिवारी, रितेश चौबे, अविनाश पासवान गौरी बिंद, अंजनी तिवारी, रविंद्र पासवान, मुरली श्याम सोनी, कैलाश कश्यप, राजकुमार मद्धेशिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।