बिशुनपुरा : बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए लोगों ने अजादी का जश्न मनाया।
प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख सविता देवी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। वहीं थाना परिसर में थाना प्रभारी चुनवा उराँव के द्वारा तथा वनांनचल ग्रामीण बैंक में बैंक मैनेजर नीरज कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
वहीं प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में अपने निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त सभी संस्थानों में कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क लगा कर तथा पूरी तरह से सोशल डिस्टेसनिंग का पालन किया गया।