गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने मालवाहक ट्रक को गायब करने वाले गिरोह के एक ऐसे मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर सरगना को गिरफ्तार किया है, जो रहने वाला तो जिला मुख्यालय गढ़वा के मदरसा रोड उंचरी का है, मगर अपना अपराध का कारोबार इन दिनों चतरा में रहकर संचालित कर रहा था।
इस गिरफ्तार अपराधी का नाम सत्येंद्र पासवान उर्फ सत्या है। जो माल समेत ट्रक को गायब करने सहीत 13 बड़े अपराधीक घटना को अंजाम दे चुका है तथा पुलिस से बचने के लिए हुलिया बदलकर पिछले कई माह से चतरा में रह रहा था।
यह जानकारी देते हुए गढ़वा के आरक्षी अधीक्षक श्रीकांत राव खोतारे ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की गढ़वा शहर के मदरसा रोड उंचरी निवासी अपराधी सरगना सत्येंद्र पासवान उर्फ सत्या चतरा जिले से ही अपने गिरोह के सदस्यों को निर्देश देकर अपराध का कारोबार कर रहा है।
इस सूचना के बाद उन्होंने गढ़वा के एसडीपीओ बहामन टुटी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की। जिस टीम के सदस्यों ने कल रात्रि चतरा जिला मुख्यालय से उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी पर पड़ोसी राज्य बिहार के नवीनगर थाना समेत गढ़वा जिले में आलू से लदा एक ट्रक समेत दो ट्रक को गायब करने तथा आर्म्स एक्ट जैसे कुख्यात अपराध से जुड़े 13 अलग-अलग तरह के मामले विभिन्न थानों में इसके खिलाफ दर्ज है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सत्या अपनी अपराध की दुनिया का खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि उसने दो ट्रक लूट कांड को अंजाम दिया था। गढ़वा पुलिस को इसकी तलाश सभी 13 अपराधिक मामले में लंबे समय से थी। गढ़वा पुलिस के लिए आज एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। खबर है कि पुलिस को इस अपराधी से कई अहम सुराग भी हाथ लगी है। इस पर पुलिस का अनुसंधान जारी है।