बंशीधर नगर :
पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचन्द्र केशरी के चेचरिया स्थित आवासीय कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का 65 वां जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया.
जन्मदिन समारोह का शुभारंभ केक काटकर किया गया.जन्मदिन समारोह को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि बाबूलाल मरांडी झारखण्ड के विकास पुरुष के रूप में जाने जाते है.शिक्षा ग्रहण करने के बाद वे प्राथमिक शिक्षक के रूप में भी काम किये.इसी क्रम में इनका लगाव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से हुआ और वहीं से वे राजीनीति से जुड़े.सर्व प्रथम 1998 में ये लोकसभा सदस्य के रूप में चुने गये. ये स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में वन व पर्यावरण मंत्री के रूप में शपथ लिये.15 नवम्बर 2000 को जब झारखण्ड प्रदेश का गठन हुआ तो झारखण्ड प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिये. अपने मुख्य मंत्रित्व काल मे झारखण्ड के विकास के लिये इन्होंने भागीरथ प्रयास किया.इन्होंने रांची को ग्रेटर रांची बनाने, सर्व शिक्षा अभियान के तहत झारखण्ड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में ग्राम शिक्षा समिति का गठन कराने, जनकल्याण विभाग से गरीबो के लिये बस योजना,प्राकृतिक संपदा बालू को समस्त झारखंडियों के लिये मुफ्त करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये.वर्ष 2020 में झारखण्ड भाजपा विरोधी दल के नेता चुने गये. सभी वक्ताओं ने उनके दीर्घायु जीवन की कामना किया.जन्मदिन समारोह को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शारदा महेश प्रताप देव,विजय कुमार केसरी,सूरज गुप्ता,रघुराज पांडेय,शिवधारी राम,ओमप्रकाश गुप्ता,रविन्द्र कुमार पासवान,आनन्द कमलापुरी,कुमार कनिष्क सहित अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत मे गरीब,असहाय,निःशक्तों के बीच ठंड से बचाव के लिये कम्बल का वितरण किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ,मथुरा पासवान,सीताराम जायसवाल, नंदकिशोर यादव, रामेश्वर राम,सोबराती खां, सेवानिवृत्त शिक्षक शिवशंकर प्रसाद,संतोष चंद्रवंशी, रामेश्वर राम,धीरज जायसवाल, सलीम अंसारी,अरुण कुमार,नंदकिशोर प्रसाद,रमेश प्रसाद,सोबरन चंद्रवंशी, उमाशंकर प्रसाद,कमला सिंह,इस्माइल अंसारी,सुजितलाल अग्रवाल,सरोज सेठ,इंद्रजीत कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क व संचालन मो0 नईम खलीफा ने किया.