खरौंधी :
जिला परिवहन पदाधिकारी गढवा के निर्देश पर खरौंधी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार पांडेय के नीर्देश के आलोक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसरी के छात्र छात्राओं के द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्र छात्राओं के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर कई तरह के स्लोगन नारे भी लगाए गए।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई। जागरुकता अभियान के माध्यम से जानकारी दी गई कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है।
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में बतया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, इसके बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं लोगो को प्रेरित करें। सबको देखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से किया जाएं तो भविष्य उज्जवल हो सकती है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक राघवेंद्र बिहारी, एसएमसी अध्यक्ष ब्रह्मदत्त प्रसाद,शिक्षक पंकज कुशवाहा,कमलेश कुमार,अनुज ठाकुर, राजेश श्रीवास्तव, सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उतस्थित थे।