खरौंधी :
खरौंधी प्रखण्ड अंतर्गत राजकीय कन्या मध्य विद्यालय तोरेलावा राजकीय मध्य विद्यालय अरंगी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच मंगलवार को पोषाक का वितरण किया गया।
जहां अरंगी पंचायत के उपमुखिया प्रमोद पटेल,अरंगी पंचायत के पूर्व मुखिया शिवकुमार प्रसाद यादव ने कक्षा 1 से 2 तक के छात्र-छात्राओं के बीच किट का वितरण किया।
वहीं उपमुखिया प्रमोद पटेल ने सभी शिक्षकों से आग्रह करते हुए कहा कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले सभी गरीब के बच्चे हैं, इसलिए सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से बच्चों को शिक्षा प्रदान करें।
चुकी बच्चे ही देश के भविष्य हैं व शिक्षक इनके जीवन को संवार सकते हैं। वहीं उन्होंने बच्चों को कहा कि प्रतिदिन ससमय विद्यालय पहुंचकर ठीक से पढ़ाई करें।
मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, शिक्षक नीरज दुबे उदेश पासवान दिनेश यादव सत्येंद्र दास सुरेंद्र मेहता मिथिलेश पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे।