सगमा :
सड़क सुरक्षा को लेकर सगमा प्रखण्ड के उत्तकर्मित मध्यविद्यालय दुसैया में जागरूकता अभियान चलाया गया ।
जागरूकता अभियान विद्यालय से निकलकर बगीचा होते हुए मुख्यपथ से लेकर दक्षिण टोला तक चलाया गया ।
इस अभियान में छात्रों की टोली सड़क सुरक्षा संबंधित बैनर लेकर आगे आगे चल रहे थे जबकि बाकी छात्र एक स्वर में सड़क सुरक्षा सबकी रक्षा सड़क पर वाहन चलना जरूरी है तो हिलमेट लगाना मजबूरी है इसके लिए ग्रामीणों से सड़क पर चलते समय बाए किनारे का उपयोग करने वाहन की गति सीमित रखने से संबंधित जानकारी दी गई।
इस अभियान के सफल संचालन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज रॉय सहायक शिक्षक ओमप्रकाश चौबे रेणु चौबे का नाम शामिल है ।