भवनाथपुर :
पछले चौबीस घण्टे से आसमान में बादल छाने से प्रखंड के अंतर्गत लोंगो को ठंढ की भारी सामना करना पड़ रहा है जिसमे मानव ,पशु व फसल का भी नुकशान का सामना करना पड़ रहा है।
ठंढ बढ़ने के बाउजूद सरकारी अस्तर से अलाव की वेवस्था नही हुई जिसके कारण सड़क पर चलने वाले राहगीर ,दिहाड़ी मजदूर वेवसाइयो को तो परेसानी है ही साथही साथ सबसे छोटे बड़े स्कूली बन्चो काफी परेशानी हो रही है जगह जगह लोग लकड़ी पेपर सहित अन्य जलावन की वेवस्था कर आग से ठंढ भगा रहे है ।तो इस ठंढ में पालतू जानवरों को भी परेसानी हो रही है ।अभी वर्तमान में कुहासे के कारण तेलहन व दलहन फसल में कीटाणु लगने की संभावना है किसान अभी सुखाड़ से निबटने के बाद लगाए गए खेतो में दलहन तेलहन की फसल से आस लगाए हुए थे अब उसपर भी खतरा मंडराने लगा है ।
वन्ही सरकारी कार्यालयों में भी ठंढ के प्रकोप के कारण आम दिनों की अपेक्षा लोंगो का आना जाना कम दिख रहा है ।जबकि अधिकारी व कर्मी मोजूद रह रहे है ।