गढ़वा :
भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में मंगलवार को जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ कौशल सहगल के निर्देश पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के भवनाथपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण एएनएम को दिया गया ।
मुख्य प्रशिक्षक जिला कुष्ठ परामर्शी डॉक्टर भारत भूषण ने कुष्ठ रोग की पहचान के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि कुष्ठ रोग को कि जल्दी पहचान कर दवा प्रारंभ कर देने से कुष्ठ रोगी को विकलांगता से बचाया जा सकता है । कुष्ठ रोगियों की दवा ,रिएक्शन रोग का प्रकार और सेल्फ केयर का प्रशिक्षण दिया गया,
जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय के काय चिकित्सक अभिषेक सिंह ने रोगी के बारे में जानकारी दी।
कहा कि समाज से कुष्ठ को मिटाने के लिए सब को जागरूक होना होगा तथा यथाशीघ्र कुष्ठ रोगी की खोज कर उसका इलाज एमडीटी द्वारा प्रारंभ करना है और यह बीमारी एमडीटी द्वारा पूरी तरह से ठीक हो जाती है। तथा जिस भी रोगी को हाथ पैर में या आंखों में दिव्यांगता है उनकी दिव्यांगता फिजियोथैरेपी एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के द्वारा ठीक किया जा सकता है जो की पूरी तरह निशुल्क है।