मेराल
: मेराल थाना क्षेत्र के अधौरा गांव में मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा किराना दुकान का ताला तोड़कर 5000 रुपए की चोरी कर ली है।
इस संबंध में दुकानदार सूर्यनाथ यादव ने बताया कि वे जब सुबह दुकान पर गए तो देखा कि दरवाजा खुला है। कुंडली में ताला बंद लटका हुआ है और सिकरी कटा हुआ है। दुकान के अंदर दराज देखा तो दुकान के 5000 रू चोरी कर ली गई है। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को सूरज नाथ यादव ने दिया। उक्त दुकान संचालक छोटी रकम के किराना सामान बेचने के साथ फिनो सीएसपी चलाता था।
बुधवार को दुकान संचालक दुकान से चोरी होने की मेराल थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज करा दी है।