खरौंधी : खरौंधी थाना में सोमवार को एक ए एसआई का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गया जिसके तुरंत बाद उन्हें कोविड अस्पताल भेजा गया। गढ़वा जिला में लगातार पुलिसकर्मी पॉजिटिव निकल रहे हैं। मरीज एएसआई खरौंधी थाना में पोस्टेड थे। खराैंधी में यह पहला पॉजिटिव मामला है। खराैंधी थाने के पुलिसकर्मी और थानाप्रभारी 4/8/2020 को अपना जांच दिए थे, जिसमें एक ए एसआई का कोरोना पाजिटिव का रिपोर्ट आया है जिसे सुनकर पूरे खराैंधी में भय का माहौल छाया हुआ है।