बिशुनपुरा :
प्रखंड मुख्यालय के अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधि रजवार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर 2022 का जो पीएमजीकेवाई का राशन को लेकर लाभुकों में असमंजस पैदा हुई है
कि जिन लाभुकों का अक्टूबर माह में पर्ची नही निकल पाया है उसे राशन नही मिल पाया उन लाभुकों को परेशान होने की जरूरत नही है उनका राशन डीलर के पास मौजूद है। जैसे कि विभाग द्वारा निर्देश प्राप्त होगा उन सभी छूटे हुए लाभुकों को राशन मुहैया करा दी जाएगी।वहीं जो पीएमजीकेवाई का राशन है उसे 31 दिसंबर तक नवंबर एवं दिसंबर का शत प्रतिशत राशन वितरण करना डीलर सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही कहा कि हमे शिकायत मिल रही है कि कई डीलर लाभुकों को पर्ची नही दे रहें हैं लाभुक अपना पर्ची अवश्य मांगे।
अगर डीलर पर्ची नही देता है तो इसकी शिकायत हमारे पास करें।