गढ़वा :
गढ़वा शहर के सहीजना स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धुम-धाम से किया गया। उक्त जानकारी विद्यालय के निदेशक आरएन सिंह ने देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता शनिवार से लेकर मंगलवार तक सुचारू रूप से चला ,
इसी के साथ आज 28 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिताओं में सभी वर्गों के जूनियर एवं सीनियर छात्र छात्राओं के द्वारा लगभग 45 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। निदेशक श्री सिंह ने कहा कि जीवन में खेल का महत्व बहुत है। पढ़ाई के साथ ही खेल पर भी ध्यान देना चाहिए।
खेलने से शरीर और दिमाग दोनों स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर सभी बच्चों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। वही विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कई खेलों में हिस्सा लिया, वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने खेल के महत्व को जाना। उन्होंने बताया कि खेल-कुद में रिले रेस, 200 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, सुई-धागा रेस, , फ्राग रेस, गोली-चम्मच रेस, बैलेंस रेस, मैथ्स रेस, कंगारू रेस, थ्रीलेग रेस, बोरा रेस, आलु रेस के अलावा छोटे बच्चों के लिए गुब्बारा फोड प्रतियोगिता, बिस्किट रेस, टॉफी रेस, 50 मीटर रेस इत्यादि का आयोजन किया गया, जिसे विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने खूब पसंद किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य की छटा बिखेरते हुए विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
स्पोर्ट्स में प्रथम वर्ग से अनमोल राज ,समीर राजा , खालिद राजा विजेता बने ।दूसरा वर्ग से सोनू प्रजापति ,उदित कुमार ,अभिषेक कुमार ,विजेता बने ,नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम रही शिवानी गुप्ता , अदिति चौधरी और दिव्या कुमारी ,सुहानी सिंह विजेता बनी ।फैशन शो में परी कश्यप ,सत्यम पाठक ,आरुषि तिवारी , तान्या सोनी ,वैष्णवी कश्यप ,काजल कुमारी ,रौशनी मेहता ,निधि तिवारी अनामिका कुमारी आराधना तिवारी ,ईशा कश्यप आदि विजेता बनी । यह सभी कार्यक्रम विद्यालय के स्पोर्ट्स शिक्षक चंद्र बहादुर सिंह के देख रेख में सपन्ना हुआ ।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में धनंजय उपाध्याय, रंजीत उपाध्याय, शेखर वर्मा, राकेश तिवारी, उमाशंकर, श्रीकांत ओझा, रवि कुमार, योगेंद्र कुमार, चांदनी कुमारी, संतोष कुशवाहा, चंदा कुमारी, निलेश ठाकुर, अनिल प्रकाश, सारिक हसन, प्रदीप यादव, बिंदु देवी, वीपेंद्र यादव, चंद्र बहादुर सिंह, अनूप कुमार ठाकुर, आशीष सिंह, अनीश कुमार सिंह, विकास आनंद, मनोहर आनंद, मिथिलेश सिन्हा, नीतीश सिंह, एके पांडे, विकास कुमार, आशीष कुमार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।