बिशुनपुरा : प्रखंड के अम्बेडकर नगर विद्यालय में 131 छात्र छात्राओं के बीच 70 पोशाक और किट का वितरण किया गया।विद्यालय के प्रधान शिछा मित्र प्रवीण पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करते पोशाक और किट का वितरण किया गया।
मौके पर प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव पाल, संकर राम, मनोज पाल, ललिता देवी एव शिक्षक फेकू ठाकुर मौजूद थे।