गढ़वा :
शरद महोत्सव के चौथे और पांचवें दिन काव्य पाठ ,अंग्रेजी में कविता पाठ एवं फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता आयोजित की गई
चौथे दिन आयोजित हिंदी और अंग्रेजी कविता पाठ में बच्चों ने रश्मिरथी का पाठ, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, पर्यावरण एवं धार्मिक स्त्रोतों का भी पाठ किया अंग्रेजी में बच्चों ने झरने ,जीवन ,एवं किताबों पर केंद्रित अंग्रेजी कविताओं का पाठ किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री उमाकांत तिवारी ने कहा कि शरद महोत्सव अपनी रुचि के क्षेत्र के अंदर विशेषज्ञता रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अपने को प्रस्तुत करने का एक उचित मंच है। एक ही समय में बहुत सारे प्रतियोगिताओं को आयोजित कर उन्हें एक मंच पर लाना एक सार्थक प्रयास है।
विद्यालयों को यह महोत्सव अवश्य करना चाहिए। बच्चों में अभिभावकों के सामने अपने को प्रस्तुत कर व्यक्तित्व विकसित करने का यह अवसर प्रदान करता है ।महोत्सव के पांचवें दिन फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने अपने को सब्जियों,फलों,पक्षियों, तितलीयों, प्रमुख व्यक्तित्व एवं चलचित्र अभिनेताओं के रूप में प्रस्तुत कर उनके बारे में व्याख्यान दिए। प्राचार्य विनय चौबे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ दोनों दिन के कार्यक्रम का समापन हुआ।