भंडरिया : गढवा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक व पुलिस अधीक्षक श्रीकांत सुरेश राव खोतरे मंगलवार को भंडरिया प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। यहां दोनों अधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की इलाज की स्थिति का जायजा लिया साथ ही भंडरिया प्रखंड मुख्यालय में कोरोना को ले बरते जा रहे एतिहात का भी जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 व मनरेगा से संचालित योजनाओं का समीक्षा बैठक किया।
इस मौके पर गढवा जिला उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19से संक्रमित हमारे पुलिस जवान के सुचना मिलनें के बाद उनके इलाज से संबंधित जानकारी ली गई।
साथ ही बेहतर इलाज के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा कर्मी के हड़ताल पर रहनें के बावजुद भी प्रखंड में संचालित मनरेगा योजना सुचारु रूप से चल रहें हैं। इसमें ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
बैठक के उपरांत दोनों अधिकारियों ने प्रखंड कार्यालय से पंजाब नैशनल बैंक तक रोड़ मार्च कर दुकानों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा दुकानदारों व राहगीर महिला, पुरुष, बच्चे व बुजुर्गों के बीच मास्क का वितरण किया तथा उन्हें कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाएं रखनें तथा सोसल डिस्टेनसिंग का पालन करने की नसीहत दी।
वहीं पंजाब नैशनल बैंक के कर्मियों को भीड़ नहीं लगाने तथा शाखा में चार से पांच आदमी को बारी बारी से ही अन्दर बुला कर लेन - देन का कार्य करने की बात कही तथा शाखा के बाहर डिस्टेनसिंग का पालन करने हेतु घेरा बनाने का निर्देश दिया।
वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा में तैनात चौकीदार को वर्दी धारण कर ड्यूटी पर तैनात रहने की शख्सत हिदायत दिया। भंडरिया अंचल कार्यालय से सेवा निवृत्त आदेशपाल नेहाल खान ने जिला उपायुक्त को सात माह गुजर जाने के बाद भी रिटायरमेन्ट के राशि भुगतान नहीं होने का आवेदन दिया। जिस पर उपायुक्त ने तत्काल कारवाई करने हेतु उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन भारती को निर्देश दिया।
मौके पर सिविल सर्जन एनके रजक, रंका एसडीएम संजय कुमार पाण्डेय, एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय किशोर रजक आदि उपस्थित थे।