गढ़वा : गढ़वा में आज एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। आज यहां कुल 39 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। खुशी की बात यह है कि 19 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं।
रविवार की रात अचानक रिम्स से 85 कोरोना संक्रमितों की सूची जारी होने से हड़कंप मच गया था। लेकिन आज जब सूची की जांच की गई तो इसमें 40 रीसैंपलिंग का केस था। जबकि 13 अन्य गढ़वा के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इस तरह रिम्स से आए सूची में मात्र 32 संक्रमित पाए गए। जबकि सोमवार को ट्रूनेट के माध्यम से हुई जांच में गढ़वा से कुल 7 मरीजों की पहचान की गई। इस तरह कल देर रात व आज की जांच को लेकर गढ़वा में 39 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।
इसी के साथ गढ़वा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 623 हो गई है ।
476 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं । अभी भी 143 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में किया जा रहा है । अभी तक चार लोगों की मौत कोरोना से हो गई है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके रजक ने कहा कि आज गढ़वा में मिले 39 कोरोना संक्रमितों में पांच मझिआंव के, 10 बंशीधर नगर, छह रमना, 16 गढ़वा, खरौंधी एक व भवनाथपुर का एक संक्रमित है। उन्होंने कहा कि गढ़वा शहर में दो टंडवा मुहल्ले के व दो एक प्रतिष्ठित मेडिकल स्टोर के कर्मचारी हैं। शेष अन्य सीआरपीएफ व अन्य मोहल्ले के हैं।
सीएस ने कहा की कोरोना से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले। मास्क का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से जिला को मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।