मेराल : मेराल दक्षिणी के जिप सदस्य राम नरेश चौधरी के पिता कोइली चौधरी को बहिरा जाड़ा सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जिप सदस्य के पिता कोईली चौधरी को नागपंचमी के दिन खेत में घास चुनने के क्रम में काट लिया। उनके घर वालों ने लेकर बोकेया के नाग बाबा पर पहुंचे फिर वहां से गढ़वा सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। स्थिति को नाजुक देखते हुए पलामू के तुम्बा गड़ा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां 2 दिन इलाज चलने के बावजूद तबीयत में सुधार नहीं होने की वजह से डॉक्टरों ने रिम्स रांची के लिए रेफर कर दिया रिम्स हॉस्पिटल रांची में 3 दिन इलाज के बाद उनके परिजनों द्वारा डॉक्टरों की सलाह पर छुट्टी लेकर घर वापस आ गए थे।
अचानक शुक्रवार के भोर में तबीयत बिगड़ने लगी परिजनों ने लेकर इलाज हेतु सदर अस्पताल गढ़वा पहुंचे कर्मियों द्वारा 10:00 बजे डॉक्टर बैठने की बात कही गई। परिजनों ने वहां से परमेश्वरी हॉस्पिटल में लेकर गए वहां भी डॉक्टर देर से बैठने की बात कही मरीज के धीरे धीरे तबीयत बिगड़ता गया अंत में अशोक कुमार के पास ले जाने के क्रम रास्ते में ही उक्त मरीज दम तोड़ दिया।
इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं गांव के लोगों की खबर मिलते ही उनके आवास पर धीरे धीरे पहुंचने लगे है।