गढ़वा : केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दूरभाष पर वार्ता कर पलामू प्रमंडल अन्तर्गत एन0एच0 75 पर गढ़वा में शीध्र बाईपास निर्माण कराने, सरसतीया नदी पर क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नए पुल का निर्माण कराने, एन0एच0 75 के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मति कुडू से लेकर उत्तर प्रदेश की सीमा तक कराने, एन0एच0 75 को पलामू प्रमंडल के भाग कुडू से उत्तर प्रदेश सीमाना तक फोरलेन कराने का कार्य शीध्र स्वीकृत कराने का अनुरोध किया। केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को आश्वासन दिया कि तत्काल एन0एच0 75 को पूरे पलामू प्रमंडल के क्षेत्र में मरम्मत कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा ।
गढ़वा बाईपास निर्माण योजना का निविदा आमंत्रित करने की कार्रवाई शीध्र की जाएगी, गढ़वा में सरसतिया नदी पर नए पुल का निर्माण कराने तथा कुडू से उत्तर प्रदेश सीमा तक एन0एच0 75 को फोरलेन करने की प्रक्रिया पर भी समुचित विचारोपरांत निर्णय लिया जाएगा । केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर से कहा कि चारो मुद्दों पर लिखित अनुरोध पत्र राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जाय। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी को उपरोक्त चारों माँगों के संबंध में पत्र भेज दिया है।
ज्ञात हो कि उक्त मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संज्ञान लेते हुए श्री गडकरी को पत्र लिखा है ! गढ़वा/पलामू के हर छोटे बड़े मामले में मुख्यमंत्री स्वयं गंभीर हैं।
बहुत जल्द NH 75 की मरम्मती का कार्य प्रारंभ किया जाएगा तथा बाईपास की निविदा प्रक्रिया भी जल्द पूर्ण की जाएगी।