मेराल : थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव के ग्रामीणों ने गढ़वा विद्युत विभाग के अधिकारी को आवेदन देकर चार माह से खराब ट्रांसफॉर्मर को अविलंब बदलवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर चार माह से खराब पड़ा हुआ है। विद्युत विभाग के अधिकारियों से इसकी कई बार शिकायत की गई। इसके बावजूद अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आक्रोश दिखाते हुए जले ट्रांसफार्मर की जगह 100 केवीए के नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। आवेदन पत्र पर हासनदाग के मुखिया दुखन चौधरी द्वारा किए गए अनुशंसा में कहा गया है की यहां लोग बिजली की समस्या से 4 माह से परेशान हैं, इसे अति आवश्यक समझ कर कार्य को कराया जाए ताकि लोगों को परेशानी से मुक्ति मिल सके।
आवेदन पत्र पर वार्ड सदस्य यासीन अंसारी, राजेंद्र चौधरी, फरीद अंसारी, दीनानाथ चौधरी, अहमद अंसारी, वसीर अहमद, दिनानाथ चौधरी, सुखाडी चौधरी, मनीष कुमार ठाकुर, अनुज कुमार ठाकुर, किशोर चौधरी, सदीक अंसारी दोस्त मोहमद अंसारी,हामिद अंसारी,ताहिर अंसारी,गम्हर चौधरी,अनु ठाकुर सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।