कांडी : कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस आशय का पत्र बीडीओ कांडी द्वारा जारी किया गया है।
जारी पत्र के अनुसार बैठक बारह बजे दोपहर में आयोजित किया जायेगा। पत्र की प्रति सभी पंचायत समिति सदस्य, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कांडी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कांडी , बीईईओ कांडी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कांडी, विधायक प्रतिनिधि कांडी , सांसद प्रतिनिधि कांडी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी कांडी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कांडी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित अन्य प्रखंड स्तरीय विभागों को भेजी गई है।