बंशीधर नगर :
प्रखंड के कधवन पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम, अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने कहा कि विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया है जिसमें सभी लोग सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आकर अपनी समस्याओं का निपटारा करा ले। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने कधवन पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम में कहा कि सरकार कि जो योजनाएं हैं इसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर अपनी समस्याओं का निपटारा करा ले।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लगाऐ गऐ कैंप में आपकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपके बीच है।आप अपनी समस्याओं को लिखित रूप में दे,आपकी समस्याओं के निदान की दिशा में शीघ्र पहल किया जायेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया है। इस कार्यक्रम में 731 आवेदन आए और 579 आवेदन का निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के संबंधित 22 , खाद्य आपूर्ति से सम्बंधित 30 ,प्रधानमंत्री आवास योजना से 253 , पेयजल से 37, सावित्रीबाई फुले योजना 57 से ,आजीविका से 225 , कृषि से 32 , श्रम कार्ड से 21 , भु-राजस्व से 7 तथा 15वे वित से 47 आवेदन आऐ ।
जिसमें 15 वें वित्त 35 , श्रम कार्ड 21, सामाजिक सुरक्षा 15 , पेयजल 31, आवास 216 , कृषि 4 , आजिविका 209 की सुकृति हो चुकी हैं।कार्यक्रम में शामिल अंचल निरीक्षक दुखन राम, बाल विकास परियोजना रीना साहू, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज कौशल कुमार, प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास स्नेहा सिंह, बीपीएम धनंजय कुमार,सोशलिस्ट राम, बिपीओ राजदीप कुमार ,अंचल कार्यालय के इरफान अख्तर,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।