मझिआंव :
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड केसभी सरकारी शिक्षक शुक्रवार को काला विला लगाकर शिक्षण कार्य किये।
शिक्षकों ने काला विला लगाकर सरकार के विरुद्ध विरोध दर्ज कराया।
मझिआंव प्रखंड के शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद एवं बरडीहा प्रखंड के संघ के प्रखंड सचिव निरंजन सिंह ने बताया कि झारखंड के सभी शिक्षक अपनी चार सूत्री मांग के समर्थन में शुक्रवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिए हैं।उनकी मांगों में शिक्षकों के लिए अन्य कर्मियों की भांति एमएसीपी को लागू करना,छठे वेतनमान की विसंगति को दूर करना,अंतर जिला स्थानांतरण की कठिनाइयों को समाप्त करना व लिपिकीय एवं गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करना शामिल है।
इस बार पूरे प्रदेश के शिक्षक एकजूट हैं।यदि प्रदेश की सरकार शिक्षकों की मांग पर जल्द अमल नही करती है तो बाध्य होकर प्रदेश शिक्षक 19 नवम्बर को रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।प्रदेश के शिक्षकों ने आज 4 नवम्बर से आंदोलन की शुरुआत काला विल्ला लगाकर कर दिए है।काला विल्ला लगाकर शिक्षण कार्य करने वालों में संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, रामप्रवेश राम, अवधेश कुमार रवि, अंबिका राम, शमीमुद्दीन अंसारी, एवं बरडीहा प्रखंड के संघ के अध्यक्ष अशोक कमलापुरी, निरंजन कुमार सिंह, धर्मेंद्र राम, रमेश राम, कुलदीप राम, सहित सभी मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड के शिक्षक शामिल हैं।