बिशुनपुरा :
झारखंड सरकार ने दिवाली और छठ पर्व के बाद आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान का दूसरा चरण प्रारंभ कर दिया है जो 14 नवंबर तक चलेगा। विशुनपुरा प्रखंड में इस अभियान के दूसरे चरण में प्रखंड के पिपरी कला पंचायत में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नोडल पदाधिकारी ,बीडीओ हीरक मन्ना केरकट्टा, सीओ निधि रजवार, गढ़वा बीपीएम मोनिका दोड्राय, जिला परिषद सदस्य शभु राम चन्द्रवंशी, प्रमुख दीपा कुमारी, उपप्रमुख कविता देवी, मुखिया सुशीला देवी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंचायत भर के लोगों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर जीसेलपीएस द्वारा आजीविका ग्राम संगठन के समूहों के बीच सामूहिक पंद्रह लाख का चेक देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में मनरेगा, भू राजस्व, 15वां बीत, कल्याण, पशुपालन, चिकित्सा ,पीएम आवास ,अंचल पेंशन ,बाल विकास,खादपुर्ति ,पीएचडी इत्यादि विभागों के अलग-अलग लगे विभागवार स्टालों के माध्यम से लगभग सात सौ आवेदन प्राप्त किए गए जिसका पावती रसीद सभी आवेदन कर्ता को दिए गए। मौके पर प्रखंडकर्मी एवं अंचलकर्मी आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में समय पर पहुच कर अपनी कर्तब्य का निर्वहन किया।