खरौंधी :
खरौंधी प्रखंड में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिख रहा है श्रद्धालु छठ महापर्व को लेकर तरह तरह की तैयारी की जा रही है ताकि छठ महापर्व को धूमधाम से मनाया जा सकें। प्रखंड के अमरोरा सहित अन्य गांव में छठ व्रतियों के द्वारा मन्नत पूरी होने पर खरना के सुबह शनिवार को गांव में घूम घूम कर विख मांग रहे है। छठ व्रतियों ने बताया कि पिछले वर्ष मन्नत मांगी गई थी कि अगर हमारी मन्नत पूरी होगी तो मैं गांव में भीख मांग कर उसी से महा प्रसाद बनाकर अर्पण करूंगी। हम सभी की मन्नत पूरी हुई इसलिए आज खरना के दिन सुबह में स्नान कर सूर्य देव का आराधना कर पांच घर से पूजा के लिये भीख मांग रही हूँ।
ताकि जो मन्नत पूरी हुई है उसका भार उत्तर सकू। लोगों का मान्यता है कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में जो मन्नत मांगी जाती है वह कम समय मे ही आशीर्वाद रूप में प्राप्त होता है। इसी लिए छठ महापर्व प्रशिद्ध है। खरौंधी प्रखंड में छठ पूजा को लेकर गांव देहात में पूरी तरह भगतिमय वातावरण बना हुआ है जगह जगह पर साफ सफाई किया जा रहा है ताकि छठ पूजा करने वाले व्रतियों को किसी प्रकार कोई परेशानी नहीं हो।