मझिआंव :
थाना क्षेत्र के मझिगांवा(रामपुर) गांव निवासी सुनील कुमार लगभग48वर्ष का शव शुक्रवार के रात्री लगभग 1:00 बजे मझिआंव ऐंबूलेश के द्वारा लाया गया।
जिसे शव को मझिआंव में ही रात भर रखा गया,अहले सुबह शव को मझिगांवा गांव लाया गया, जहां पर लोगों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। उधर मृतक की पत्नी रीना देवी, बड़ी बेटी मुस्कान 16 वर्ष, सुषमा 14 वर्ष, खुशी 11वषॅ, एवं पुत्र अभिषेक 9वषॅ एवं मृतक की मां शांति देवी,पिता राज मुनि सहित बहन एवं सगे- संबंधियों का रो -रो कर बुरा हाल था।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम शंकर दुबे उर्फ मुन्ना दुबे, पंचायत की मुखिया अख्तर खान बरडीहा प्रखंड के ओबरा पंचायत के पूर्व मुखिया नंदु राम, झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भानु पासवान, आरटीआई कार्यकर्ता दया चंद्रवंशी सहित कई लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया, तथा परिजनों को सांत्वना दी।
सुनील का शव आते ही पत्नी एवं बेटी,बेटा बार -बार बेहोश जा रहे थे। इसके बाद शुक्रवार को लगभग 8:00 बजे मझिआंव कोयल नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया। बताते चलें कि सुनील दुबई केआजमान शहर में 16माह पूर्व मजदुरी करने गया था, वहां पर वह बिल्डर का काम करता था, इसी दौरान 19 अक्टूबर दिन बुधवार की रात्रि में अचानक बीमार होने के बाद उसे दुबई के अस्पताल में भर्ती किया गया जहां बुधवार की सुबह लगभग 5:00 बजे उसकी मृत्यु हो गई। विदेश से शव को अपने यहां मंगाने को लेकर उसकी पत्नी रीना देवी ने भारत सरकार एवं झारखंड सरकार को अनुरोध पत्र भेजी थीं,जिसमें मेराल प्रखंड प्रमुख दीपमाला के द्वारा झारखंड सरकार से पहले कर शव को मंगाने में अहम भुमिका रही।
जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए झारखंड सरकार के द्वारा शव को दुबई विमान से विमान द्वारा दिल्ली एवं दिल्ली से पटना भेजा गया, तथा पटना से एंबुलेंस के द्वारा 28 अक्टूबर की रात्रि लगभग एक बजे लाया गया,जिसे शव को एंबुलेंस में ही मझिआंव रातभर रखा गया, एवं सुबह में मझिगांवा ले जाया गया। जहां पर पहले से ही शव के इंतजार में लोगों की भीड़ घर पर थी। मौके पर मृतक के परिजन राजा कुमार सतीश कुमार रवि सीआरपीएफ इंदल राम परमानंद कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।