गढ़वा : डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट एंड मॉनिटरिंग कमिटी के अध्यक्ष सांसद बीडी राम के अध्यक्षता में आज ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में मुख्य फोकस स्वास्थ्य विभाग पर केंद्रित रहा राम सांसद श्री राम ने कोविड-19 के दौरान मिल रहे हैं शिकायत के बारे में सिविल बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन से पूछा तथा कोविड-19 से संक्रमित एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सूची के अलावे अस्पतालों में व्याप्त कुव्यस्था के बारे में पूछते हुए कड़ी नाराजगी एवं चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का सही तरीके से अस्पतालों में लागू नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार कोरोना बीमारी से संक्रमित व्यक्तियों कि ना तो ठीक से जांच कराई जा रही है और ना ही क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों की उचित देखभाल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न क्वारन्टीन सेंटरों से उन्हें लगातार शिकायत मिल रही है। उन्होंने सिविल सर्जन गढ़वा श्री रजक को कार्यशैली में सुधार करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा भी कोविड-19 के मरीजों की देखभाल पर किए जा रहे खर्च एवं व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने विलंब से कोविड-19 की जांच रिपोर्ट आने पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने सुझाव दिया कि होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखना आवश्यक है। साथ ही कहा कि वाहनों से आने जाने वाले लोगों को राज्य की सीमाओं पर रोक दिया जाता है अथवा उन्हें रजिस्टर्ड किया जाता है परंतु सोन नदी से नाव के माध्यम से बिहार एवं यूपी के नागरिकों को आने पर किसी प्रकार का रोक टोक नहीं है जो कि संक्रमण के बढ़ाने का कार्य कर सकती है।
तत्काल इसे रोकने अथवा आने वाले व्यक्तियों को रजिस्टर्ड करने की बात कही। पीएम केयर्स फंड से मिले वेंटिलेटरो को अभी तक अस्पताल में इंस्टॉल नहीं किए जाने के कारण भी विधायक श्री शाही द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं इसे तत्काल क्रियान्वित करने की बात कही ताकि इसके अभाव में मरीजों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने नगर अनुमंडल क्षेत्र के केतार, खरौंधी एवं अन्य प्रखंडों में प्राइमरी हेल्थ सेंटर बंद होने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर एवं नर्स नहीं होते हैं, जिससे मरीजों को इलाज कराने में परेशानी होती है विधायक डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के आलोक चौरसिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बरगढ़ में स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों को कभी नहीं जाने की बात बताई।
सिविल सर्जन गढ़वा द्वारा चिकित्सकों एवं नर्सो की कमी बताई गई जिस पर उन्हें रोस्टर बनाते हुए डॉक्टरों एवं नर्सों की आवश्यकता हेतु पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। नगर पंचायत नगर उंटारी के अध्यक्ष विजयलक्ष्मी ने नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लीनिक के बारे में शिकायत की तथा कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से मरीजों की जान आफत में है जिसे तत्काल बंद कराने की बात कही। उपरोक्त सभी मामलों में उपायुक्त गढ़वा को हस्तक्षेप करते हुए इसके निदान के लिए सांसद सह अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया। इसके बाद कृषि विभाग की समीक्षा की गई। कृषि विभाग के द्वारा प्रस्तुत किया गया प्रतिवेदन पर माननीय सांसद सह अध्यक्ष द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा कहा कि प्रोग्रेस रिपोर्ट मैं ठीक ठीक जानकारी नहीं प्रतीत हो रही है।
इसके अलावे कृषकों को मिलने वाले केसीसी लोन के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी गढ़वा लक्ष्मण उरांव तथा एलडीएम इंदु भूषण लाल से विस्तृत जानकारी ली गई। केसीसी लोन के बारे में एलडीएम ने पूरी जानकारी देते हुए सांसद सह अध्यक्ष श्री राम एवं उपायुक्त गढ़वा श्री पाठक को बताया कि केसीसी लोन ज्यादा से ज्यादा स्वीकृत करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ कृषकों का फार्म गलत अथवा अपूर्ण भरे होने के कारण उन्हें अस्वीकृत कर दिया जाता है तथा उनमें इंप्रूवमेंट करते हुए लोन स्वीकृत कराने की बात बताई। इसे देखते हुए सांसद सह अध्यक्ष द्वारा इस कार्य हेतु एलडीएम का धन्यवाद किया गया परंतु कुछ मामलों में विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य द्वारा केसीसी लोन के स्वीकृति में आने वाले परेशानियों के बारे में बताया तथा बैंक कर्मियों को इसमें आवश्यक सहयोग नहीं करने की शिकायत की।
विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा फसल बीमा के बारे में जानकारी मांगी गई एवं कहा कि इसका लाभ कृषकों को नहीं मिल रहा है जिसके कारण कृषकों में निराशा का माहौल है। उन्होंने उपरोक्त सभी समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए निदान हेतु अध्यक्ष से अनुरोध किया। तत्पश्चात ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत बनाए जा रहे विभिन्न सड़क निर्माण के बारे में समीक्षा की गई। विभिन्न प्रखंड प्रमुखों एवं जिला परिषद सदस्य तथा अन्य लोगों के द्वारा सड़क निर्माण में लेटलतीफी एवं अनियमितता की शिकायत मिलने की बात सह अध्यक्ष द्वारा कही गई। उन्होंने कहा कि प्राय: ऐसा देखा जा रहा है कि सड़क का निर्माण बिना शिलान्यास कराए ही शुरू किया जा रहा है साथ ही सड़क का निर्माण अधूरा रहने पर भी संवेदक को पूर्ण राशि का भुगतान कर दिया जाता है जो कि चिंता का विषय है।
उन्होंने आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि यदि सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी के मैटेरियल्स का उपयोग किया जाता है तो माय सड़क ऐप्प में फोटो खींच कर डालें, जिसकी जांच तत्काल कराई जाएगी तथा दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कुछ सड़कों के निर्माण में लंबा समय लगने का शिकायत प्राप्त हुआ जिस पर कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि विभिन्न विभागों से एनओसी नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण में विलंब हो रहा है। सांसद सह अध्यक्ष श्री राम ने कार्यपालक अभियंता से जल्द से जल्द एनओसी प्राप्त कर कार्य प्रारंभ कराने की बात कही। आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने उपायुक्त महोदय से इस मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही ताकि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराया जा सके।
डंडई प्रखंड प्रमुख द्वारा लवाहीखुर्द के झूलकी चूईयां में नदी पर पुल के निर्माण से संबंधित समस्याएं बताई गई। उन्होंने कहा कि पुल के निर्माण नहीं होने के वजह से आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सांसद सह अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को जांच उपरांत तत्काल इसका प्रतिवेदन तैयार कर विदित कराने की बात कही। साथ ही आपूर्ति विभाग से संबंधित प्रखंड प्रमुख द्वारा शिकायत किया गया कि संबंधित क्षेत्र के डीलर बंशीधर बैठा द्वारा प्रवासी मजदूरों को राशन नहीं दिया जाता है। विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा भी राशन वितरण से संबंधित कुछ समस्याएं रखी गई। उन्होंने कहा कि जो लोग ऑनलाइन एप्लीकेशन किए हैं, उनमे सबों को राशन वितरण नहीं किया जाता है, जबकि कोरोना काल में वैसे सभी जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराना है।
साथ ही राशन उठाव एवं वितरण में विलंब होने की भी शिकायत की गई। शिकायत में कहा गया कि वर्तमान माह का राशन अगले माह में दिया जाता है जिसके कारण राशन वितरण में अनियमितता बरती जाती है। उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा प्रदीप कुमार द्वारा माह जुलाई एवं अगस्त का राशन अगस्त माह के अंदर ही वितरण करा देने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि उपरोक्त प्राप्त शिकायतों की जांच वे स्वयं करेंगे तथा समस्या का निदान किया जाएगा। इसी क्रम में इसके बाद विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं की समीक्षा की गई। सांसद द्वारा विशेष रूप से ध्यान देते हुए गढ़वा जिला अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के सुधार के बारे में जानकारी ली गई।
मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल गढ़वा बृजेश कुमार बिरुआ द्वारा बताया गया कि रमना के भागोडीह में निर्मित विद्युत ग्रिड के द्वारा 15 अगस्त 2020 के बाद निर्बाध रूप से शहरी क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति की जाएगी। साथ ही जिले के अन्य प्रखंडों में 9 से 10 घंटे बिजली आपूर्ति कराये जाने की संभावना है। सांसद द्वारा दीनदयाल उपाध्याय विद्युत योजना के तहत कुछ प्रखंडों के गांव एवं टोलों में अभी तक विद्युतीकरण नहीं होने की बात पर वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी गई। कार्यपालक अभियंता श्री बिरुआ के द्वारा बताया गया कि टाटा पावर कंपनी के द्वारा विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है। सांसद द्वारा बताया गया कि टाटा पावर कंपनी की कुछ राशि बकाया होने के कारण कार्य प्रगति पर नहीं है।
इस समस्या का समाधान टाटा पावर कंपनी के प्रतिनिधि को बुलाकर उपायुक्त गढ़वा की उपस्थिति में कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल गढ़वा को समस्या का निदान कराने का निर्देश दिया गया। माननीय विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के नगर अनुमंडल अंतर्गत कधवन में मिनी ग्रिड की स्वीकृति मिल जाने के बावजूद भी कार्य शुरू नहीं कराने की शिकायत की तथा इसमें जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने की बात अध्यक्ष के समक्ष रखी गई ताकि बिजली की समस्या से अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड वासियों को मुक्ति मिल सके। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का समीक्षा किया गया। इसके अंतर्गत सांसद द्वारा गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों में खराब चपाकलों की मरम्मति पर विशेष जोर दिया गया।