रमना : प्रखंड के सिलीदाग पंचायत के अठनवा टोला मे एक माह से पानी जल जमाव रहने से एक घर गिर गया है पानी का निकास बंद होने के कारण सिलिदाग ग्राम के अठनवा टोला निवासी बालगोविन्द मेहता का घर गुरूवार को गिर गया।जिससे इनके परिवार बेघर हो गए।इन्होंने बताया की अगर जल निकासी बंद नही होता तो आज मेरा घर नही गिरता भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि किसी तरह का कोई दुर्घटना नही हुआ। जिस समय घर गिरा उस समय घर में कोई भी परिवार नही थे उस समय सभी लोग घर बाहर पेड़ के छाया में बैठे थे।मेरे परिवार में कुल 10 लोग है भगवान सभी को बचाये। इन्होंने कहा की हमलोग मजदूरी मेहनत करके जीवन यापन करते है मेरे तीन लड़के हैं तीनो बाहर जाकर मजदूरी करते है इस महामारी में सभी घर पर ही थे जिससे आर्थिक तंगी भी आ गया है और उपर से घर भी गिर गया।
हमलोग अत्यंत गरीब हैं और किसी भी प्रकार का कोई सरकारी सहायता भी नही मिलता। पिछले कई वर्षो से राशनकार्ड के लिये प्रखंड और जिला का चक्कर काटते -काटते थक गए हैं। मेरा उम्र भी 55 वर्ष हो गया है मेहनत मजदूरी कर गुजरा कर रहे है।जल जमाव की समस्या को लेकर मुखिया से भी शिकायत किया पर वह भी कभी नही सुने।घर गिरने से पहले भी जब जल जमाव घर के चारो तरफ हो कर घर-आँगन में घुस गया था तब भी बताया लेकिन उनके तरफ से कोई भी सहायता नही किया गया।अगर मुखिया जी के तरफ से उचित व्यवस्था किया जाता तो आज मेरा घर नही गिरता। मुझे न राशनकार्ड है और न ही जगह जमीन कोरोना महामारी ने दिहाड़ी मजदूरी भी छिन लिया इस वर्षात के मौसम में मेरा आशियाना छिन गया और मेरी पत्नी का तबियत भी ख़राब रहता है।यदि भारी वर्षा हुआ तो हम लोग पेड़ के नीचे रहने लायक भी नहीं रह पाएंगे।