धुरकी : पर्यावरण जल संरक्षण एवं गांव में शुद्ध वातावरण तैयार हो इसको लेकर सरकार ने मनरेगा योजना के तहत बिरसा हरित किसान योजना लागू किया है। इसके तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में कुल 50 एकड़ भूमि में आम बागवानी लगाने का योजना तैयार किया गया है। इसी उद्देश्य से आप सभी लाभुकों को बीच उच्च कोटि का आम का पौधा का वितरण किया जा रहा है। उक्त बातें बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रखंड परिसर में आम बागवानी वितरण करते हुए लाभुकों को संबोधित कर कहा, उन्होंने कहा कि इस योजना से जहां भूमि मालिकों को रोजगार उपलब्ध होगें वही सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना भी लागू होगी। वही ग्लोबल वार्मिंग के नियंत्रण को भी बढ़ावा मिलेगी,आम बागवानी ससमय तैयार हो इसके लिए दवा भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि शत प्रतिशत पौधा लगे।
आम बागवानी को बचाने को लेकर सरकार विशेष सुविधा भी उपलब्ध करा रही है ताकि आप लोग अपने दायित्व से बगवानी को बचाएं। विदित हो कि प्रखंड के 8 पंचायत में कुल 50 एकड़ भूमि में लगाए जा रहे आम बागवानी में 1 एकड़ पर 112 पौधा के हिसाब से कुल 5600 पौधा का वितरण बुधवार को किया गया। वही एम आर पी के तहत कुछ इमारती पौधे भी दिए गए। पौधा वितरण के दौरान मुखिया लक्ष्मण यादव, सदाकत अली, सुखबीर सिंह व पंचायत सचिव छवी सिंह नागेंद्र साह सूरज देव सिंह पंचायती राज के कोऑर्डिनेटर व प्रभारी बीपीओ जितेंद्र कुमार बीएफटी शशि कुमार सुबेलाल राम के अलावा आम बागवानी के लाभुक इसराइल खान मुनीर खान अदुद खान शिवनाथ सिंह के आदि दर्जनों लाभुक उपस्थित थे।