गढ़वा : स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आग्रह पर झारखंड सरकार ने जिले के मेराल प्रखंड अंतर्गत संगबरिया पंचायत के भीमखाड़ गांव के 84 भूमिहीन भुईयां परिवारों को गृह निर्माण के लिए तीन - तीन डिसमिल जमीन का बंदोबस्ती कर दिया है। भूमि प्राप्त करने वाले सभी लाभुकों को बधाई देते हुए मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार सभी गरीबों के घर पर पहुंच कर उन्हें लाभ देगी। मंत्री ने कहा कि वे यथाशीघ्र गढ़वा पहुंचकर इन परिवारों को भूमि का पट्टा वितरण करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों के घर तक जाएगी। किसी भी गरीब एवं जरूरतमंद परिवार को कोई समस्या ना रहे इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है।
मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा, पलामू की छोटी - छोटी समस्याओं पर संज्ञान लेने व समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया है।