गढ़वा :8 वर्षों तक वृद्धावस्था पेंशन का हसरत पाले मोहम्मदीन को आखिरकार स्थानीय विधायक व सुबे के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने नूतन टीवी में खबर दिखाए जाने के बाद, त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल संज्ञान में लिया बल्कि 12 घंटे के अंदर पेंशन की स्वीकृति दिला दी।
इसके लिए भी मोहम्मदीन को किसी के अधिकारी के दरबार में दैनिक दस्तक की जरूरत नहीं पड़ी, बल्कि अधिकारी ही आज सुबह - सुबह उसके दरवाजे, जेएमएम कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे तथा तमाम कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कहा कि आपका पेंशन स्वीकृत हो गया है। अगले माह से खाते में पैसा पेंशन का आने लगेगा।
फिर क्या था मोहम्मदीन के खुशी के ठिकाने नहीं थे। उसने मंत्री श्री ठाकुर को हृदय से आभार जताया तथा कहा उसे लगता था कि उस का पेंशन स्वीकृत नहीं ही होगा मगर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने नूतन टीवी में खबर देखने के बाद संज्ञान लेकर मेरा पेंशन स्वीकृति दिलाया इससे मैं अपनी खुशी को किन शब्दों में व्यक्त करूं कह नहीं सकता।
दरअसल मेराल के हमारे प्रतिनिधि यासीन ने इस खबर को कल ही ब्रेक किया था जिसे नूतन टीवी चैनल पर दिखाया गया तथा बेबसाइड, फेसबुक पेज एवं ट्विटर पर चैनल की ओर से इस खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया गया। खबर का असर रहा कि 12 घंटा में कुष्ठ रोगी वृद्धावस्था का पेंशन मंत्री श्री ठाकुर के द्वारा मोहम्मदिन अंसारी, पिता जागेश्वर अंसारी मेराल प्रखंड के हासमदाग गांव के निवासी है को जेएमएम के प्रखंड सचिव राजेश बैठा एवं पंचायत अध्यक्ष लालमनी साह के पहल पर मेराल प्रशासन ने कार्रवाई किया।