गढ़वा : सिविल सेवा परीक्षा का मंगलवार को जारी परिणाम में गढ़वा के सहिजना मुहल्ला निवासी शैलेन्द्र कुमार वर्मा का पुत्र शिवेंदु भूषण ने 83वां रैंक लाकर गढ़वा को गौरवान्वित किया है। इस वर्ष की यूपीएससी की परीक्षा में शिवेंदु ने 83वां रैंक प्राप्त किया है। जबकि पिछली बार उसे 120वां स्थान मिला था। उसे आईपीएस मिला है। वह अभी आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहा है।
हैदराबाद के बाद अब दिल्ली में चल रहा है प्रशिक्षण :
शिवेंदु पिछले वर्ष यूपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित करने के बाद करीब आठ माह तक हैदराबाद में प्रशिक्षणरत रहा। अभी वर्तमान में वह दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है।
पिछले वर्ष 120वां रैंक होने के कारण शिवेंदु को आईएएस नहीं मिल पाया था।
इस कारण शिवेंदु ने दूसरी बार परीक्षा में शामिल हुआ। शिवेंदु के इस कामयाबी पर गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सहित शिवेंदु के परिजनों एवं मित्रों ने उन्हें बधाई दिया है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि शिवेंदु गढ़वा का गौरव है। उसकी कामयाबी पर गढ़वा सहित पूरे झारखंड को गर्व है। मंत्री ने शिवेंदु के उज्जवल भविष्य की कामना किया है। पिछली बार शिवेंदु की कामयाबी पर मंत्री ने स्वागत करते हुए बधाई दिया था।
बधाई देने वाले अन्य लोगों में आरके पब्लिक स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय, दिवाकर सिन्हा, सियाराम शरण वर्मा, वार्ड पार्षद रश्मि सिन्हा, जितेन्द्र सिन्हा, प्रो. उमेश सहाय, पिंटू सिन्हा, राजू सिन्हा, पंकज वर्मा, अनिता दत्त, नितेश सिन्हा, गौरव सिन्हा, अंकेश नारायण, अरुण सिन्हा, आलोक सिन्हा, अविनाश सिन्हा, अजीत सिन्हा, आनंद सिन्हा आदि का नाम शामिल है।