भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता 5000 रुपये घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
गढ़वा
समाहरणालय परिसर स्थित भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेश चंद्र प्रसाद को 5000 रु रिश्वत लेने के आरोप में शुक्रवार को पलामू एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। सूत्रों के अनुसार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने जैसे ही निगरानी टीम के सदस्यों को देखा अपने पॉकेट में रखे घुस की रकम 5000 रुपये को अपने चैम्बर के टॉयलेट में डाल कर पानी चला दिया। उसके बाद निगरानी टीम के सदस्यों ने उनके हाथों को एवं उनके पैंट के पाकेट को धुलवाया जिसमें रुपये रखे थे। चुंकि घुस के रुप में दिए नोटों पर निगरानी टीम द्वारा पहले से ही केमिकल लगा दिया गया था जिससे एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के हाथ और पैंट के पॉकेट से रंग निकलने लगा।
फिलहाल निगरानी टीम इनको अपने कब्जे में कर पलामू चली गयी है।
विश्व पर्यावरण दिवस पर एसपीडी कॉलेज में एनएसएस द्वारा किया गया पौधरोपण
गढ़वा
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को स्थानीय एसपीडी कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा छायादार तथा मेडिसिनल प्लांट का पौधरोपण किया गया। इस मौके पर मानव जीवन की रक्षा के लिए पौधों को बचाने का संकल्प लिया गया। मौके पर प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि मानव जीवन की रक्षा में पर्यावरण का महत्वपूर्ण योगदान होता है। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. केके सिन्हा, प्रो. परवेज आलम, प्रो. भरत उपाध्याय, प्रो. संजय केशरी, डा. उमेश सहाय, डा. अरविन्द गुप्ता, प्रो. धीरेन्द्र मिश्रा, डा. चन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
पर्यावरण दिवस पर जायंट्स ने आरके बीएड कॉलेज में लगाए पौधे
गढ़वा
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के द्वारा स्थानीय आरके बीएड कॉलेज के प्रांगण में 11 इमारती छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाए गए। मौके पौधरोपण एवं उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। फाउंडर अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने कहां की पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी मानव सुरक्षित रह सकेंगे। कार्यक्रम में विनोद कमलापुरी, नंद कुमार गुप्ता, दीपक तिवारी, ध्रुव केसरी, मोजिबुदिन खान, महाबीर प्रसाद, अशोक केशरी आदि सदस्य ने भी पौधे लगाएं।
विद्यार्थी परिषद ने टी ग्रुप छठ घाट पर किया पौधरोपण
गढ़वा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर टी ग्रुप छठ घाट के सामने छायादार पौधों का रोपण किया गया।
मौके पर जिला प्रमुख सत्यदेव पांडे ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधां का संरक्षण पुत्र की तरह करने का संकल्प लेने की बात कही। इस अवसर पर परिषद के पूर्व कार्यकर्ता ब्रजेश उपाध्याय, विनय चौबे, शशांक चौबे, अनित तिवारी, शुभम तिवारी उपस्थित थे।
फुटपाथ दुकानदारों को उपलब्ध करायें जायेंगे दस हजार रुपये
मझिआंव (गढ़वा)
केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत फुटपाथ विक्रेताओं की जीवन उपार्जन के लिए 10 हजार रुपए उपलब्ध कराए जायेंगे। मिशन के सामुदायिक संगठनकर्ता अजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक संकट के कारण फुटपाथ दुकानदारों की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हुई है।
उन्होंने फुटफाथ दुकानदारों से अपील कर कहा कि नगर पंचायत कार्यालय में अपना अपना आधार एवं बैंक अकाउंट की छाया प्रति जमा करना सुनिश्चित करें।
नेहरु युवा केन्द्र ने पाल्हे कला में किया पौधरोपण
बंशीधर नगर (गढ़वा)
विश्व पर्यावरण दिवस पर नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के तत्वाधान में पाल्हे कला तालाब के बांध के किनारे पौधारोपण किया गया। मौके पर स्वयंसेवक अभिषेक कुमार चौबे ने कहा कि कहा कि प्रकृति के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। मौके पर भगत सिंह युवा मंडल द्वारा वृक्षो को गोद लेने की घोषणा की गयी। इस अवसर पर रामस्वरूप कुमार, राजीव रंजन पासवान, भगत सिंह, शशि कुमार, गोविन्दा कुमार, सोहन कुमार आदि उपस्थित थे।
एसडीओ व एसडीपीओ ने बीडीओ व थाना प्रभारियों के साथ किया बैठक
सुखा राशन व प्रवासियों के होम क्वारेन्टीन की मांगी गयी रिपोर्ट
बंशीधर नगर (गढ़वा)
अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक संपन्न हुआ। बैठक में मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन तथा सुखा राशन पैकेट के संबंध में प्रतिवेदन मांगा गया। साथ ही जिन लाभुकों का राशन कार्ड नहीं है उनको भी 10 किलो खाद्यान्न का वितरण से संबंधित प्रतिवेदन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से मांगा गया। मौके पर बीडीओ अमित कुमार, अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का, थाना प्रभारी पंकज तिवारी, रमना के बीडीओ उमेश कुमार, सगमा और धुरकी के बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा, भवनाथपूर थाना प्रभारी सी बी सिंह, धुरकी थाना प्रभारी रणविजय सिंह सहित अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे।
झुरा हरैया मोड़ पर खुला सीमेंट-सरिया का थोक दुकान
झामुमो जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
गढ़वा
गढ़वा प्रखंड के मध्या पंचायत के झुरा हरैया मोड़ पर सीमेंट व सरिया के थोक दुकान अमन ट्रेडर्स का उद्घाटन झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, मुखिया विनोद चंद्रवंशी, जितेंद्र प्रसाद, प्रोपराइटर उमेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि शहर से दूर सीमेंट-सरिया का थोक दुकान खुलने से क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी। मौके पर अमन ट्रेडर्स के प्रोपराइटर उमेश सिंह ने कहा कि गोवावल की जनता को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए दुकान को खोला गया है। उन्हें छड, सीमेंट गिट्टी, तार इत्यादि के लिए शहर नही जाना होगा।
इस अवसर पर बबलू सिंह, संतोष सिंह, सुरेंद्र सिंह, नीरज सिंह, लाल खान, प्रिंस सिंह, सोनू सिंह आदि उपस्थित थे।
पूजा से कोरोना भगाने के अफवाह से पीछा नही छुड़ा पा रहे ग्रामीण
महुली गांव में महिलाओं ने किया छठ पूजा का आयोजन
कांडी (गढ़वा)
छठ महापर्व कर कोरोना भगाने तथा बैंक खाते में पैसा पाने की लालसा पाले ग्रामीण अफवाह से पीछा नही छुड़ा पा रहे हैं। शुक्रवार को प्रखंड के महुली गांव की दर्जनों महिलाओं ने प्रतीकात्मक छठ पूजा की। प्रावि के बगल में आयोजित इस आयोजन में पासवान टोला की दर्जनों महिलाएं शामिल हुई। महिलाओं ने कहा कि जिले के दूसरे गांवों में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है इसलिए हमलोग भी कोरोना भगाने के लिए पूजा कर रही हूं।
पूजा में प्रमिला देवी, पार्वती देवी, कांति देवी, सिमित्री देवी, मालती देवी, फूलकुमारी देवी, उर्मिला देवी, रजली देवी आदि शामिल थी। जबकि सत्य यह है कि कोरोना को भगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य सावधानियां बरतनी होगी। नूतन टीवी भी यह अपील करता है कि आप इस अफवाह के शिकार न हों।
रंका के ऐतिहासिक ठाकुरबाड़ी में
भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के साथ एकांतवास में गए
रंका (गढ़वा)
ऐतिहासिक रंका ठाकुरबाड़ी में शुक्रवार को पुरे वैदिक विधान से भगवान के श्री विग्रह को हल्दी एवं चंदन मिश्रित जल से महास्नान, महाप्रसाद, भोग एवं महाआरती के पश्चात भगवान को उनका कक्ष में स्थापित कर पट बंद कर दिया गया।
भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र के साथ अपने कक्ष में पन्द्रह दिनों तक एकांतवास में रहेंगे। इस बाबत राजा कुमार गोवर्धन प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश एवं महामारी कोरोना को लेकर जारी किए गए सरकारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है। इस वर्ष संकेतिक रूप से रथयात्रा मनाई जाएगी।
पीवीटीजी ग्रामोत्थान योजना की डीसी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
प्रस्ताव पुनः उपलब्ध कराने का निर्देश
गढ़वा
उपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में पीवीटीजी ग्रामोत्थान योजना के तहत प्राप्त प्रस्ताव को पारित कराने संबंधित बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के छह प्रखंडों के चौदह गांवों से आवास, पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्र, पीसीसी रोड मरम्मत, स्ट्रीट लाइट से संबंधित 301 योजना की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने डीब्लूओ गढ़वा को योजनाओं को विभागीय संकल्प के अनुरूप नहीं होने के कारण पुनः सभी योजनाओं का समीक्षा कर योजना प्रस्ताव को दोबारा चयन करा कर ग्राम सभा के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी, एसडीओ गढ़वा, रंका, बीडीओ, डीब्लूओ आदि उपस्थित थे।
अब तक जिले में कुल 69,141 व्यक्तियों की हुई मेडिकल स्क्रीनिंग
गढ़वा
कोविड-19 के बचाव से मद्देनजर देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों तथा छात्र-छात्राओं का अपने घर गढ़वा लौटने का सिलसिला निरंतर जारी है। जिले में एंट्री के पश्चात चिकित्सकों की टीम के द्वारा उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है।
अब तक जिले में कुल 69,141 व्यक्तियों की हुई मेडिकल स्क्रीनिंग करायी जा चुकी है। इसी के मददेनजर 4 जून को दूसरे राज्यों से आए गढ़वा के कुल 221 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग नामधारी कॉलेज गढ़वा में अवस्थित कोविड सेंटर में की गई।
टिडडी के संभवित खतरों से बचाव को लेकर मेराल में बैठक संपन्न
टिडडी नियंत्रण दल गठित
मेराल (गढ़वा)
टिड्डी दल के संभावित खतरों से बचाव के मद्देनजर मेराल प्रखंड परिसर स्थित सभागार में वीडियो मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में टिड्डी नियंत्रण दल का गठन भी किया गया। बैठक में कृषि मित्र राजकुमार साह, वीरेंद्र महतो, परशुराम कुशवाहा, चंदेश्वर राम, हरिनारायण विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
मझिआंव नप कार्यालय में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने लगाये पौधे
मझिआंव (गढ़वा)
विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में अध्यक्ष सुमित्रा देवी एवं उपाध्यक्ष सुनीता देवी द्वारा संयुक्त रूप से दो दर्जन से अधिक पौधरोपण किया गया। मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि पेड़ पौधों से मिलने वाली शुद्ध ऑक्सीजन से ही मानवता का अस्तित्व कायम है। मौके पर गुरदयाल सिंह, अनिल उरांव, अनूप कुमार तिवारी, अजीत कुमार सिंह, राकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
पर्यावरण परिवार ने सदर अस्पताल परिसर के बाहरी अहाते में किया पौधरोपण
पेड़-पौधे जीवन के आधार : सिविल सर्जन
गढ़वा
पर्यावरण परिवार के द्वारा सदर अस्पताल के बाहरी अहातों में पौधरोपण किया गया।
साथ ही पिछले वर्ष लगाए पौधों का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डा. एनके रजक ने कहा पेड़ पौधे ही जीवन के आधार हैं। हमारे कैंपस में लगाये पौधे सभी लहलहा रहे हैं। इसमें सभी का सहयोग है। मौके पर पर्यावरण परिवार के अध्यक्ष डॉ. पातंजलि कुमार केशरी, एसबीआई मुख्य शाखा के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर राहुल स्वस्तिक, अमित कुमार शुक्ला, बिपिन बिहारी तिवारी, राकेश रंजन, इस्तेहाक राजा, दामोदर राम, मो एकराम, रितेश केशरी, संतोष कुमार, बबलू दुबे, अमित कपि, नीरज केशरी, राकेश रंजन, मोहसिन, नेहरू युवा केन्द्र के विनय चौबे, ब्रजेश उपाध्याय व अन्य लोग उपस्थित थे।
एटक मजदुर यूनियन ने विधायक भानू को सौंपा मांग पत्र
भवनाथपुर (गढ़वा)
तुलसी दामर के मजदूरो ने एटक यूनियन की अगुवाई में विधायक भानु प्रताप साही को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा।
विधायक ने मजदूरो की समस्या को सड़क से लेकर सदन तक न्यायिक प्रक्रिया के साथ लड़ने का आस्वासन दिया। विधायक ने कहा कि खदान बन्द होने के पूर्व ही मैने यूनियन के नेताओ के साथ सरकार के खान सचिव व मुख्यमंत्री से मिलकर तुलसीदामर लीज प्रक्रिया पर ध्यान आकृष्ट कराया था। वर्तमान राज्य सरकार गम्भीर नही हुआ। लॉकडाउन समाप्ति के बाद खदान खोलने की लड़ाई होगी।
विधायक भानू ने दिया सान्त्वाना
भवनाथपुर (गढ़वा)
पूर्व जिला पार्षद उमेन्द्र कुमार यादव के 80 वर्षीय पिता जन्मेजय प्रसाद यादव का मंगलवार की देर शाम निधन पर विधायक भानु प्रताप साही शुक्रवार को मकरी पहुंचे। उन्होने दुख व्यक्त करते हुए दुखी परिवार को सान्तवना दिया।
मौके पर मंडल अध्यक्ष संजय कुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, मनोज पहाड़िया, धनंजय साह, सहित लोग शामिल थे।
दिहाड़ी मजदुर की सर्पदंश से मौत, झामुमो ने परिजन को नकद राशि से किया सहयोग
मेराल (गढ़वा)
गुरुवार की रात्रि में मेराल थाना क्षेत्र के ग्राम पश्चिमी पंचायत में 35 वर्षीय युवक एस कुमार राम की मृत्यु सांप काटने से हो गई। मृतक के दे छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह दिहाड़ी मजदुर था तथा अपना घर चला रहा था। जेएमएम मेराल प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद शुक्रवार को उनके घर पहुंच कर परिजनों को नगद राशि का सहयोग करते हुए मृतक के परिजनों के साथ सांत्वना व्यक्त किया। उन्होने कहा कि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के निर्देश पर सहायता पहुंचाया जा रहा है।
सड़क दुर्घटना में बाईक सवार घायल
मेराल (गढ़वा)।
मेराल बादल लाइन होटल के पास विपरीत दिशा से आ रहा कार के धक्के से एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति मेराल थाना क्षेत्र के लोवादाग गांव निवासी लियाकत अंसारी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मेराल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घायल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मेराल सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घायल लियाकत की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति की हालत नाजुक है।
परदेशी बन कर दुख का अंबार लिए लौट रहे हैं बेवश मजदूर
अमरेश विश्वकर्मा
बंशीधर नगर (गढ़वा)
उदास चेहरे, सुनी आंखे, भविष्य की चिंता, आने का दर्द, अपने और अपने परिजनों के लिए खुशियां लाने गये, अब परदेशी बन कर दुख का अंबार लिए लौट रहे हैं वेवश मजदूर आज भी सड़को पर पैदल चलते दिख रहे है।
कोरोना के संक्रमण के बीच संक्रमित होने का भय, मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अभी भी अपने घर वापस आने को मजबुर हैं। गुरुवार को उत्तराखंड के लाल कुआं से गढ़वा जाने के लिए मजदूर की पीड़ा उनके आंखों में छिपे दर्दों को बयां कर रही है। रोजी रोटी की तलाश में उत्तराखंड के लाल कुआँ कमाने गए गढ़वा के मजदूर लॉक डाउन के कारण आने जाने के लिए सुविधा नहीं होने की वजह से पैदल ही घर लौटने के लिए चल पड़े। आने के क्रम में मजदूर मनोज और उसके परिवारों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। वह अपने दो बेटे व बेटियों के साथ एक सप्ताह पूर्व उत्तराखंड के लालकुआं से अपने घर आने के लिए चल पड़ा था। मनोज ने बताया कि लॉक डाउन के कारण काम नही मिलने की वजह से खाने के लाले पड़ने के चलते घर वापस जा रहे हैं।
घर आने के क्रम में कहीं ट्रक मिला,तो कभी दो दिन पैदल ही चलते रहे किसी तरह सोनभद्र तक पहुंचा तो लगा अब घर पहुंच जाएंगे। मजदूर मनोज का कहना है कि अपने ही क्षेत्र में दो पैसा कमा लेंगे लेकिन अब दुबारा कमाने बाहर नही जाएंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के लाल कुआं में मिट्टी खोदने का काम कर रहे थे लॉक डाउन हुआ तो किसी तरह से एक महीना घर परिवार का पेट पाला। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व अपने परिवार और बाल बच्चो को लेकर पैदल ही गढ़वा के लिए निकल पड़े उन्होंने बताया कि एक माह से कंपनी ने मजदूरी नहीं दी। जो जमा पैसे थे ,वे भी खाने पीने की व्यवस्था में खर्च हो गए। इसीलिए मैं अपने बाल बच्चों के साथ घर निकल पड़ा। उन्होंने कहा कि 7 दिनों के अंतराल में कितने जगह कई गाड़ियों को बदला तब वह सोनभद्र आए सोनभद्र से पैदल निकले तो चल रहे हैं रात तक या शुक्रवार की सुबह तक गढ़वा पहुंचेंगे।
मनोज ने कहा कि अभी भी मेरे जैसे कितने मजदूर पैदल आ रहे हैं।
काला बिल्ला लगा कार्य कर रहे हैं भवनाथपुर के आयुष चिकित्सक व कर्मचारी
भवनाथपुर (गढ़वा)।
भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आयुष चिकित्सक एवं कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर गुरुवार से कार्य संपादन कर रहे है। ज्ञात हो कि पलामू प्रमंडल के कर्मचारी एवं पदाधिकार ने दिवंगत जिला लेखा पदाधिकारी के आकस्मिक निधन के बाद एनएचएम कर्मचारियों एवं पदाधिकारी ने सरकार से जिला लेखा पदाधिकारी अश्रित के नौकरी एवं कोविद-19 के बीमा का पैसा की मांग की गई है।
जल मीनार निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप
बड़गड़ (गढ़वा)।
प्रखण्ड में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं में अनियमितता का आरोप लग रहा है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। वार्ड सदस्य सिताराम नगेशिया ने उपायुक्त से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी किया है। बताया गया सोलर जलमीनार बनाया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए तीन लाख 84 हजार रुपए का प्राक्कलन तैयार किया गया है। बड़गड़, भण्डरिया व रमकण्डा प्रखण्ड में कुणाल ट्रेडर्स नाम का फर्जी वेंडर द्वारा उक्त योजना में इस्तेमाल होने वाले सोलर व अन्य सामग्रीयों का घटिया सप्लाई किया जा रहा है।
जिले में राशन कार्ड अपडेट का कार्य जारी
गढ़वा
आपदा आपूर्ति सेक्शन द्वारा निरंतर राशन कार्ड को अपडेट व छटनी करने की प्रक्रिया जारी है।
उपायुक्त हर्ष मंगला ने बताया कि इसी क्रम में जिला आपूर्ति विभाग द्वारा पुराने ऐसे राशन कार्ड जिनमें डुप्लीकेट आधार है, उनमें सुधार किया जा रहा है। साथ ही ऐसे मेंबर जो अब नहीं रहे, कार्ड से उनका नाम हटा, बचे हुए जगहों पर नए व्यक्तियों को जोड़ा जा रहा है तथा नए कार्ड भी सैंक्शन किए जा रहे हैं।
एके कुरैशी वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया पौधरोपण
गढ़वा।
एके कुरैशी वेलफेयर सोसाइटी गढ़वा द्वारा पर्यावरण दिवस पर सदर अस्पताल, गढ़वा अंचल कार्यालय, गढ़वा अनुमडल कम्पाउंड्स, एंव गर्ल्स स्कूल के मैदान में 20 पौधा लगाया गया। मौके पर अबदुल खालीक कुरैशी, मों आमिर, सरफराज अहमद, फरहान अहमद खान, कैफ खान, राहुल धर दुबे, छोटु कुरैशी, आरज़ू कुरैशी, महफुज कुरैशी (मुर्हरम सदर) हामिद कमर, आदि उपस्थित थे।