मझिआंव / मेराल : भाई बहन के पवित्र रिश्तो का त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर जिला मुख्यालय गढ़वा सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में भाइयों ने बहनों बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर परंपरागत तरीके से कलाई पर राखी बांधी।
इस मौके पर मझिआंव में बहनें अपने भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधी और तिलक लगाकर आरती उतारी गई और साथ ही मिठाइयां खिलाई गई। गौरतलब हो कि रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर बाजार के दर्जनों दुकानें में नए-नए डिजाइनों का बहन अपने भाई के लिए राखी की खरीदारी की। और साथ ही मिठाइयां भी खरीदी। लोग कोरोना वायरस महामारी के बेपरवाह हुए बगैर सोशल डिस्टेंस का अनुपालन किये जमकर खरीदारी की
मेराल में अटूट प्रेम का बंधन रक्षाबंधन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मेराल क्षेत्र में संपन्न हुआ।
बहने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी और तिलक लगाकर आरती उतारी मिठाई खिलाई रक्षाबंधन को लेकर बाजार की दुकानों में नए-नए डिजाइनो का राखी खरीदारी की गई।
मेराल थाना क्षेत्र के लोग कोविड-19 महामारी को दरकिनार करते हुए बगैर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किए जमकर खरीदारी की और साथ ही मिठाई की दुकान पर मेराल मुख्यालय के बस स्टैंड के सभी दुकानदारों ने कोविड-19 को लेकर रक्षाबंधन पर मिठाई कम मात्रा में बनाए थे उन्हें यह अहसास नहीं था कि ऐसी महामारी दौर में भी इतने जमावड़ा और भारी-भरकम भीड़ हो जाएगी। दुकानदारों ने रक्षाबंधन पर मिठाइयां भरपूर मात्रा में बिक्री करने में असफल नजर आए। रक्षाबंधन का महत्व है वहीं बहने सुरक्षित रहने की भाई के कलाई पर राखी बांधती है और बहने मन्नत करती हैं मेरा भाई का उम्र सलामती रहे।