मेराल : श्रावण पूर्णिमा व रक्षाबंधन के अवसर पर शिव गुरु संस्था के रक्त दाता राम आशीष कुमार ने डंडई प्रखंड के पचौर गांव के एक गर्भवती महिला की जान रक्तदान कर बचाई। उक्त महिला ललिता देवी गर्भवती होने के कारण रक्त की कमी हो गई थी, जिससे महिला के नाजुक स्थिति बनी हुई थी।
इसकी खबर शिव जगत के परिवार के राम आशीष कुमार को मिली उन्होंने रक्तदान किया जिसके बाद महिला की जान भी बच गई असुरक्षित प्रसव से उसने बच्चे को भी जन्म दिया
उक्त महिला जब होश में आई तो जान बचाने वाले रक्तदाता राम अशीष कुमार को हॉस्पिटल में ही उनके हाथों पर राखी बंद कर आभार जतायी।