कांडी : कांडी थाना क्षेत्र के चटनियां गांव के टोला कुशवाडेरा निवासी दशरथ यादव की मौत सोमवार की शाम ठनका गिरने से हो गई।
सूचना के अनुसार दशरथ यादव अपने खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान अचानक बारिश के साथ ठनका गिरने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। कांडी प्रखंड में वज्रपात की यह तीसरी घटना है। इससे पूर्व 22 जुलाई को घोड़दाग गांव में वज्रपात से एक बैल की मौत हो गई थी तथा 23 जुलाई को इसी गांव की एक महिला धान की रोपनी करते वक्त वज्रपात की शिकार हो गई थी।
ग्रामीणों की सूचना पर कांडी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।