भवनाथपुर :भवनाथपुर प्रखंड के आधा दर्जन गांव के किसानों को पानी से लाभ मिलने वाले भीता बांध में तीन दर्जन ग्रामीणों ने श्रमदान से एक सप्ताह में पइन निर्माण किया।
ग्रामीणों ने बताया की वर्ष 16 में भारी बारिश से अरसली दक्षिणी के भलुवाहा बांध टूटने से भीता बांध भी टूट गया। जिसके कारण बरसात का पानी इधर उधर निकल जाता था और बारिश खुलने पर किसानों को पानी के बिना धान की खेती बर्बाद होती थी। जिससे किसानों का कमर टूट जाता था। इस मामले को लेकर विधायक भानु प्रताप शाही व भवनाथपुर मुखिया से भी हमलोगों ने बात किया। परंतु विधायक के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही हर वर्ष मिलते रहा, जबकि मुखिया मधुलता ने पँचायत में पैसा खत्म होने की बात कर हांथ खड़ा कर ली।
बाध्य होकर हम सभी ग्रामीण रमेश रावत, गिरजा पासवान, देवराज राम, बबलू राम, रामरेस राम,अवधेश राम, विनोद राम, छोटू भुंइया, किशन भुईया, कृष्णा रावत, मनोज प्रसाद यादव, प्रेम पासवान, दिलीप भइया, जीतन भुइयां, आशीष सहित आपस में बैठक कर श्रमदान से पइन निर्माण करने का निर्णय लिया और एक सप्ताह के अथक प्रयास से दो सौ मीटर पइन की मरम्मति कर लिया। परंतु संसाधन के अभाव में यह वैकल्पिक व्यवस्था भारी वर्षा होने पर टूट भी सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि अगर भलुवाहा बांध व भीता बांध का मर्मति होने से भवनाथपुर, बुका सिंदुरिया, अरसली उतरी दक्षिणी, चपरि, सिंघीताली तक के हजारों किसान लाभान्वित होंगे। यही नहीं इस बांध निर्माण होने से सभी किसान सालो भर दो तीन खेती कर अपना जीवन यापन करेंगे व पलायन से भी छुटकारा मिलेगी।