हरिहरपुर (गढ़वा ): ओपी क्षेत्र के डूमरसोता गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए झड़प में एएसआई सुरेंद्र दुबे के साथ मारपीट किया गया है।
झड़प की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें पुलिस वाहन छतिग्रस्त हो गया। घटना शनिवार रात करीब आठ बजे की है। इसके बाद किसी तरह सभी पुलिसकर्मियों ने जान बचा कर भागा। भागने के क्रम में पुलिस वाहन से चोट लग कर ग्रामीण योगेंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की ओर से हमला के बाद किसी तरह पुलिस टीम वहां से जान बचा कर भागी।
पुलिस टीम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शाम करीब सात बजे कुछ लोग इकठ्ठा हो कर शराब पी रहे थे। उन्हीं लोगों में किसी बात को लेकर शोर-शराबा होने लगी।
इसकी सूचना एक ग्रामीण ने पुलिस को दिया। पुलिस वहां पहुंच कर मामले की जानकारी लिया तो पता चला कि कुछ लोग दाह संस्कार से लौट कर शराब पी रहे हैं। उनको भगाने के बाद टोले पर कई घरों में महुआ शराब बनाने की सूचना मिली। पुलिस जब घरों की तलाशी लेना शुरू किया तो इसी क्रम में ग्रामीण उलझ गए। जिसमें एएसआई सुरेंद्र दुबे के साथ मारपीट किया गया।
उधर पुलिस घटना को साजिश बता रही है। गौरतलब हो कि डूमरसोता गांव में पहले भी महुआ शराब भट्ठी को बंद कराने को लेकर कई बार पुलिस प्रयास कर चुकी है। उधर उक्त मामले हरिहरपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि दस लोगों के खिलाफ नामजद और चालीस-पचास अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आगे करवाई की जाएगी।